IBC24 Janjatiya Pragya: सस्ता राशन जनजातीय क्षेत्र नहीं पहुंच पाता? जानें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्या कहा
IBC24 Janjatiya Pragya: सस्ता राशन जनजातीय क्षेत्र नहीं पहुंच पाता? जानें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्या कहा
IBC24 Janjatiya Pragya
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।
राशन वहां पर उस स्तर पर नहीं पहुंच पाता
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे विभाग ने इस ओर बहुत सोच समझ के कई निर्णय हमने लिए हैं और जहां तक राशन की बात है तो राशन मध्य प्रदेश में और क्या मैं समझता हूं शायद देश में पहली बार ऐसा है कि हमने ट्राइबल क्षेत्र में एक नई पॉलिसी लांच की। आपका राशन आपके द्वार। एसएमएस के द्वारा हमारे लोग खबर कर देते हैं और गाड़ियां जाती हैं और राशन घर-घर दे रही हैं। यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हमने अभी मात्र ट्रेवल क्षेत्र शुरू किया है। अच्छी उसकी जो बता रहे हैं लोग के संदेश भी अच्छा जा रहा है। लोग खुश भी हैं और हमारी पाल पूर्तता के सफल होने की ओर है। इसके बाद हम इस पायलट प्रोजेक्ट को उठाकर पूरे प्रदेश में लागू करेंगे और शायद देश में पहला राज्य होगा जो आपका राशन आपके द्वार हम घर-घर देंगे। तो यह हमारा अकेले जनजातीय समुदाय के लिए नहीं ट्राइबल के लिए नहीं पूरे मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश में भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां ट्राइबल लोग रहते हैं। हमारी विधानसभा में 5 सात हजार लोग हैं। तो उन सबके लिए इस प्रकार का लाभ हो। योजना हम लोग लगातार बना रहे हैं।

Facebook



