MP News: कांवड़ यात्रा मार्ग में नहीं थम रहे सड़क हादसे, कावड़ियों की ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
कांवड़ यात्रा मार्ग में नहीं थम रहे सड़क हादसे, कावड़ियों की ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, Latest MP News : Two Kanwariyas died in Morena road accident
MP Latest News
मुरैनाः Latest MP News मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक ने कावड़ियों के ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
Latest MP News मिली जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाइवे 44 पर स्थित देवरी गांव की है। कावड़िए एक ट्रैक्टर में सवार होकर खड़ियाहार गांव से उत्तर प्रदेश के गंगा घाट सोरों जा रहे थे। देवरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो को ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



