चुनाव आते ही याद आ जाते हैं राममंदिर, मथुरा विवाद और रामपथ गमन, यहां नेता प्रतिपक्ष ने साधा भाजपा पर निशाना
Politics on Rampath movement: चुनाव आते ही याद आ जाते हैं राममंदिर, मथुरा विवाद और रामपथ गमन, here the Leader of the Opposition targeted the BJP
Leader of Opposition Govind Singh gave statement on Rampath movement
भोपाल। Politics on Rampath movement: रामपथ गमन को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो चुकी है। रामपथ गमन के लिए 2013 के चुनाव और 2018 के चुनाव के समय घोषणाओं के बाद अब चुनाव साल में जल्द राम वन गमन पथ का काम शुरू हो जाएगा। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश में चुनावी साल में राम के सहारे बीजेपी चुनावी वैतरणी पार लगाने की कोशिश में है। मध्य प्रदेश में सरकार चुनाव से पहले रामपथ गमन के निर्माण में जुट गई है, लेकिन रामपथ गमन में सियासत शुरू हो गई है।
बारिश ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड…टापू में तब्दील हुआ गांव, बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे अधिकारी
Politics on Rampath movement: इसी बीच मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। अपने बयान में गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो जनता के बीच जाकर बताएं। इसलिए जब जब चुनाव आता है तब तक राम मंदिर, मथुरा का विवाद और रामपथ गमन याद आते हैं। रामपथ गमन के लिए कमलनाथ सरकार ने बजट का प्रावधान किया था। अब 3 साल बाद सरकार को चुनाव के समय रामपथ गमन की याद आ रही है।

Facebook



