Legislature case of MLA Jajpal Singh Jajji

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार भाजपा विधायक ने लड़ा चुनाव, हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई

Legislature case of MLA Jajpal Singh Jajji: ग्वालियर खंडपीठ में इसकी सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के गवाहों को कंपनसेशन देने का आदेश दिया।

Edited By :   Modified Date:  March 1, 2023 / 11:07 PM IST, Published Date : March 1, 2023/11:07 pm IST

Legislature case of MLA Jajpal Singh Jajji : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां विधायक जजपाल सिंह जज्जी की विधायकी से मामला जुड़ा हुआ है। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में इसकी सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता लड्डू राम कोरी के गवाहों को कंपनसेशन देने का आदेश दिया। कोर्ट ने 10 हजार रुपए का कंपनसेशन देने का दिया आदेश दिया।

read more : Bank News : बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में मिलेगा 2 दिन का अवकाश? सिर्फ 5 दिन करना पड़ेगा काम, जानें ये रिपोर्ट 

 

Legislature case of MLA Jajpal Singh Jajji : बता दूं कि 3 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप है। जजपाल सिंह अशोकनगर जिले से बीजेपी विधायक है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें