Datia Viral Video: छत पर पड़ी मिली आंगनबाड़ी की जीवनरक्षक दवाएं, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
Datia Viral Video: छत पर पड़ी मिली आंगनबाड़ी की जीवन रक्षक दवाएं, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
Datia Viral Video | Photo Credit: IBC24
- दतिया में आंगनबाड़ी की दवाएं
- कुपोषण पर करारा झटका
- वीडियो वायरल के बाद कार्रवाई
दतिया: Datia Viral Video वैसे तो मध्यप्रदेश में प्रत्येक आंगन बाड़ी केंद्र पर बच्चों में कुपोषण एवं प्राथमिक उपचार की दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जिन दवाओं का मुख्य उपयोग झोला छाप चिकित्सकों के पास लोगों को नहीं जाना पड़े। इन्हीं जीवन रक्षक दवाओं का दतिया में दुरुपयोग हो रहा है। वर्ष 2023 की दवाएं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ऑफिस की छत पर पड़ी हैं।
Datia Viral Video इन दवाओं का खुलकर दुरुपयोग किया गया है। सभी दवाएं किसी मरीज को न देकर उन्हें एक्सपायर होने तक क्यों रखा गया। जब यह दवाएं एक्सपायर हो गईं तो इन्हें परियोजना कार्यालय की छत पर डाल दी गईं। इन दवाओं का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही महिला बाल विकास विभाग हरकत में आया और वहां से उन दवाओं को उठा कर अन्यत्र फिकवा दिया या सुरक्षित रख दिया गया।
वह दवाएं न तो किसी का जीवन बचा सकीं न किसी गरीब या कुपोषित बच्चों के ही काम आईं। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन के आला अधिकारी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं। यह सभी वो दवाएं हैं जो कुपोषित महिलाओं एवं बच्चों को दी जाती हैं। यह सभी सीरप डायरिया जैसी बीमारियों के काम आती हैं।

Facebook



