Kawardha News| Photo Credit: IBC24 File Photo
पचमढ़ी: MP News नर्मदापुरम से बड़ी खबर सामने आई है, यहां ASP और एक SI को लाइन अटैच कर दिया गया है। दोनों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिसके चलते दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार, पचमढ़ी के एक होटल में तीन दिवसीय भाजपा विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान रविवार को सुबह होटल के बाहर ड्यूटी पर तैनात ASP और SI ने लापरवाही की थी। जिसकी वजह से दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है।
अक्सर पुलिसकर्मियों को सज़ा के तौर पर लाइन अटैच किया जाता है। इसका मतलब ये है कि पुलिसकर्मी को उस थाने से हटा दिया जाता है, जहां वो ड्यूटी करता है। उसकी ड्यूटी सीधे पुलिस मुख्यालय यानि पुलिस लाइन में लगा दी जाती है। इस दौरान ना तो पुलिसकर्मी से कोई बड़ा काम कराया जाता है, ना ही उसे किसी केस में शामिल किया जाता है। जब तक उस पर लगे आरोप हट नहीं जाते, वो किसी आधिकारिक काम में इनवॉल्व नहीं किया जाता है।