Damoh Crime: शराब दुकान में बदमाशों की गुंडागर्दी, नहीं दिया फ्री में दारू तो गद्दीदार के साथ किया ऐसा काम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

शराब दुकान में बदमाशों की गुंडागर्दी, नहीं दिया फ्री में दारू तो गद्दीदार के साथ किया ऐसा काम, Liquor shop owner kidnapped for not giving free liquor

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 02:08 PM IST

Damoh Crime. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध
  • बदमाशों ने शराब दुकान के गद्दीदार को बनाया निशाना

दमोहः Damoh Crime मध्यप्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। अलग-अलग जिलों लूट, डकैती औक हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने शराब दुकान के गद्दीदार को निशाना बनाया। पहले उससे मारपीट की, फिर उसके बाद उसका अपहरण कर लिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस देर रात अपहरित दुकान संचालक को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Read More : Kuno National Park Cheetah Video : कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में 12 चीते, रास आ रही आजादी, पर्यटकों का दिल जीत रहे शावक, देखें वीडियो

Damoh Crime मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला नरसिंहगढ पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां के शराब दुकान में रात्रि करीब 11.30 बजे आरोपी धर्मेन्द्र लोधी समेत करीब 5 लोग आए और शराब दुकानदार से फ्री मे शराब मांगने लगे। जब दुकानदार ने शराब देने से इंकार किया तो आरोपियों ने दुकान संचालक से मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर लिया। उसे अपनी कार में लेकर वहां से भाग गए। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर आरोपियों और अपहरित कि तलाश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने शराब दुकान संचालक को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update 2 March 2025: तेजू से होगी नील की मुलाकात.. हरकतों से बाज नहीं आ रही लक्ष्मी, मुक्ता पर लगाएगी गंदे आरोप

दमोह जिले में शराब दुकान पर क्या घटना हुई?

दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने शराब दुकानदार से फ्री में शराब मांगने की कोशिश की। मना करने पर उन्होंने मारपीट और अपहरण कर लिया।

क्या पुलिस ने शराब दुकानदार को सुरक्षित बचा लिया?

हाँ, पुलिस ने नाकेबंदी कर अपहृत दुकान संचालक को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना में कितने बदमाश शामिल थे?

CCTV फुटेज के आधार पर, धर्मेंद्र लोधी सहित 5 बदमाश इस घटना में शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्या कदम उठाए?

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

क्या यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है?

हाँ, शराब दुकान पर हुई यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।