Liquor Price Hike in MP

Liquor Price Hike: अब जाम छलकाना महंगा होगा! लाइसेंस रिन्युअल के लिए होना होगा एकजुट, नई शराब नीति को मिली मंजूरी

Liquor Price Hike in MP मध्यप्रदेश में महंगी होगी शराब, कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

Edited By :   Modified Date:  February 7, 2024 / 10:59 AM IST, Published Date : February 7, 2024/10:59 am IST

Liquor Price Hike in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते दिन मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट के बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में शराब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। एमपी में जाम छलकाना महंगा होने जा रहा है। सरकार ने 15% बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। एमपी में शराब दुकान के लिए लाइसेंस फीस को 15% बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी

Liquor Price Hike in MP:मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की नई शराब नीति के प्रस्ताव पर चर्चा कर मंजूरी दी गई है। जिसके बाद अब पिछले साल के मुकाबले शराब दुकानों के ठेके 15 फीसदी अधिक दरों पर आवंटित किए जाएंगे। नई नीति में प्रावधान किया गया है कि यदि 75 फीसदी शराब दुकान के ठेकेदार बढ़ी हुई दरों पर रिन्युअल के लिए तैयार होते हैं, तब ही दुकानों का रिन्युअल होगा। वरना शराब दुकानों के नए सिरे से टेंडर किए जाएंगे। सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी। नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है।

किसानों को मिलेगा बिना ब्याज का कर्जा

Liquor Price Hike in MP:इसके अलावा कैबनेट की बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने ये भी फैसला लिया है कि किसानों को हर साल की तरह इस बार भी शून्य फीसद ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई शुरू की जाएगी, वहीं हेल्पलाइन सेवा में संविदा पर सारा स्टाफ तैनात होगा। इसके अलावा कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Harda Factory Blast: बीजेपी के कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, जानें किसने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ये भी पढ़ें- Harda Factory Dhamaka Big Update: बड़ा खुलासा, फैक्ट्री में काम करते थे 5 से 12 साल के बच्चे, फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने खोले कई राज

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें