Raisen News: जेल प्रहरी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैदी को नहीं पीटने के बदले मांगे थे घूस
Raisen News: जेल प्रहरी को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैदी को नहीं पीटने के बदले मांगे थे घूस
Jail Guard Arrested Taking Bribe
संतोष मालविया, रायसेन:
Jail Guard Arrested Taking Bribe: रायसेन ज़िले के बेगमगंज जेल में लोकायुक्त पुलिस ने एक जेल प्रहरी अमित धाकड़ को जेल में बंद केदी की पिटाई नहीं करने के बदले में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। रायसेन जिले के बेगमगंज जेल में बंद आरोपी जगदीश अहिरवार की पिटाई नहीं करने के लिए उसके मित्र अर्जुन रैकवार से जेल प्रहरी अमित धकड़ को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ़्तारी किया है। क़ैदी का मित्र अर्जुन जब उससे मिलने जेल पहुंचा तो क़ैदी ने उसे बताया कि जेल प्रहरी अमित उसकी बहुत पिटाई करता है और तीन महीने तक उसकी पिटाई नहीं करने के बदले में उससे 6 हज़ार रुपये मांग रहा है।
मारपीट न करने के मांगे पैसे
Jail Guard Arrested Taking Bribe: इसके बाद क़ैदी के मित्र ने जेल प्रहरी से बात की और जेल प्रहरी ने उससे पैसे मांगे तो वह सीधा लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंचा और सारी बात बताई। फरियादी अर्जुन रैकवार ने बताया कि जब जेल में बंद कैदी जगदीश अहिरवार से मिलने जेल आया तो कैदी ने बताया कि की जेल में उसके साथ मारपीट की जाती है। मारपीट न करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है।इसके बाद रिश्वत मांगने की शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस भोपाल के डीएसपी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम आई और फरियादी अर्जुन रैकवार से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते जेल प्रहरी अमित धाकड़ को पकड़ा ।

Facebook



