MP News: ‘माखनचोर’ नहीं थे भगवान ‘श्रीकृष्ण’, मोहन सरकार चलाएगी सामाजिक चेतना अभियान, अब साधु-संतों ने कह दी ये बात
'माखनचोर' नहीं थे भगवान 'श्रीकृष्ण', Lord Shri Krishna was not a butter thief, Mohan government will run a social awareness campaign
MP News/Image Source: IBC24
उज्जैनः MP News: भगवान कृष्ण को कई नामों से पुकारा जाता है। उन्हें माखन चोर भी कहा जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार अब कृष्ण के नाम के साथ जुडे़ माखन चोर के टैग को हटाने के लिए सामाजिक चेतना का अभियान चलाएगी। सामाजिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कृष्ण के माखन खाने वाले प्रसंग को सही तथ्य लोगों के बीच रखा जाएगा। इसकी पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है। जिसको लेकर साधु-संतो ने भी उनकी इस पहल की प्रशंसा की और उन्होंने माखन चोर टैग हटाए जाने को लेकर समर्थन किया है।

Facebook



