किन्नर को दिल दे बैठा युवक, 8 सालों तक रहा लिव इन में, फिर किया ऐसा काम कि…
किन्नर को दिल दे बैठा युवक, 8 सालों तक रहा लिव इन में : Love affair between Young Man And Kinner, Live in living for 8 years
Love affair between Young Man And Kinner
बुरहानपुरः Love affair between Young Man And Kinner मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक किन्नर को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया। किन्नर हैदराबाद की रहने वाली है और उसका प्रेमी बुरहानपुर का रहने वाला है। दोनों पिछले 8 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। हैरानी के बात ये है कि युवक ने किन्नर के दस लाख रुपये नगद और 2 लाख के जेवरात भी ले गए। अब किन्नर ने बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More : गोली से थर्राया घाटीगांव का जंगल, पुलिस मुठभेड़ में खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर घायल
Love affair between Young Man And Kinner मिली जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के ग्राम मोहद में रहने वाले जुबेर ने हैदराबाद की किन्नर शबनम को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 8 सालों तक इनके बीच लव इन रिलेशनशिप बनी रही। दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे लेकिन जुबेर के मन मे फरेब आ गया और हैदराबाद जाकर किन्नर के घर मे रखे 10 रुपये नगद और 2 लाख से अधिक कीमत सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। जिसके बाद अपने फरार प्रेमी की तलाश में बुरहानपुर पहुची और आज एसपी दफ्तर में पहुंचकर एसपी राहुल कुमार से अपनी दास्तां बयां की।
Read More : CM शिवराज ने मंत्रियों के साथ ली अहम बैठक, अब इस समाज पर केंद्रित होंगे सरकार के आगामी कार्यक्रम
एसपी ने किन्नर की दास्तां सुनने के बाद शाहपुर थाना पुलिस को जुबेर के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश जारी कर दिए।

Facebook



