Love Jihad in MP: मध्यप्रदेश से फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, इंस्टाग्राम से की दोस्ती, झांसे में लेकर ले गया अपने साथ, एसपी से शिकायत

मध्यप्रदेश से फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, Love Jihad case comes to light again from Khandwa, Madhya Pradesh

Love Jihad in MP: मध्यप्रदेश से फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, इंस्टाग्राम से की दोस्ती, झांसे में लेकर ले गया अपने साथ, एसपी से शिकायत

MP Love Jihad. Image Source- IBC24 Archive


Reported By: Prateek Mishra,
Modified Date: February 6, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: February 6, 2025 12:35 pm IST

खंडवा: Love Jihad in MP मध्य प्रदेश के खंडवा में एक नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर झांसा देकर लव जिहाद में फंसाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद हिंदू जागरण मंच ने सिटी एसपी से मुलाकात की है। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नौंवी की छात्रा की गुमशुदगी के मामले में हिंदू जागरण मंच ने सिटी एसपी अभिनव बारंगे को ज्ञापन सौंपा। मंच के जिला संयोजक माधव झा और अन्य पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि उसे अरबाज नामक शख्स बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामला लव-जिहाद से जुड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि नौंवी की छात्रा 23 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। लड़की सोशल मीडिया का उपयोग करती थी। वह अरबाज नामक शख्स से जुड़ी थी। पदाधिकारियों ने बताया कि आशंका है, कि अरबाज ने बरगलाकर उसका अपहरण किया है। सिटी एसपी ने संगठन के पदाधिकारियों को लड़की को ट्रेस करने का आश्वासन दिया है।

Read More : Child Marriage in CG: कर रहे थे सात फेरे लेने की तैयारी, तभी मंडप में पुलिस के साथ आ धमकी इस विभाग की टीम, परिजनों के उड़ गए होश 

Love Jihad in MP इधर हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि आरोपी अरबाज़ ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को झांसे में लिया और उसे बहला–फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। आरोपी ने नाबालिग को लव जिहाद में फंसा लिया है और पिछले दस बारह दिन से उसे लेकर फरार है। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने बताया कि शहर की एक नाबालिग बच्ची को इंस्टाग्राम के जरिए लव जिहाद का शिकार बनाया गया है। आरोपी बच्ची को लेकर दस बारह दिन से फरार है। बच्ची नादान और नाबालिग है, उसके परिजन बहुत परेशान है। आज हमने सिटी एसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

 ⁠

Read More : Today News and Live Updates 6 Feburary 2025: अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर हंगामा, सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष , जानें आज की बड़ी खबरें 

इधर मामले को लेकर सिटी एसपी अभिनव कुमार बारंगे का कहना है, कि नाबालिग को खोजने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।