हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस.. 10 लोग झुलसे

हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बसः Bus full of processions came in the grip of high tension power wire

हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आई बारातियों से भरी बस.. 10 लोग झुलसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: June 5, 2022 10:03 pm IST

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार को बारातियों को ला रही एक बस सड़क किनारे लटके हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गयी, जिसके कारण बस में करंट फैलने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read more : नगर निगम की उदासीनता के चलते अधर में लटका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का निर्माण, व्यापारियों और स्थानीय लोगो ने जताई नाराजगी

यह घटना मैहर कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर शारदा मंदिर पहाड़ी के पीछे रामपुर पहाड़ी के पास हुआ। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एच के धुर्वे ने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 40 से 50 बाराती सवार थे और वे शादी में शामिल होने के बाद मैहर से सलेहा जा रहा थे।

 ⁠

Read more : कोरोना ने बढ़ाई चिंता, राजधानी में फिर मिले 343 नए मामले, संक्रमण दर में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी… 

उन्होंने कहा कि बस चालक जब एक अन्य वाहन को साइड देने का प्रयास कर रहा था, उसी समय बस के लटके हुये तार के संपर्क में आने से करंट फैल गया।  धुर्वे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन के जरिये विद्युत आपूर्ति को तत्काल बंद करवाया गया। घटना में घायल हुए 10 लोगों को एम्बुलेंस से शासकीय चिकित्सालय मैहर भिजवाया गया।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।