मप्र: दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने एक आरोपी घर में आग लगाई
मप्र: दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने एक आरोपी घर में आग लगाई
भिंड, 26 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मामूली विवाद के बाद 35 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गांव में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ की।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना दबोह थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम को हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रुद्र प्रताप सिंह जाटव के रूप में हुई है और उसका पड़ोस के ही एक परिवार के साथ विवाद था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को दूसरे परिवार के पांच सदस्यों ने जाटव पर कथित रूप से लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दाबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि हमले में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति भी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि जाटव को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे ग्वालियर भेज दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जाटव की मौत की खबर से गांव में तनाव फैल गया और उसके रिश्तेदारों व अन्य ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपी रणवीर कौरव, आशु कौरव, प्रह्लाद कौरव, राजीव कौरव और कुंवर सिंह कौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। शांति बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



