मप्र:सरकारी नियंत्रण वाले मंदिर की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

मप्र:सरकारी नियंत्रण वाले मंदिर की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

मप्र:सरकारी नियंत्रण वाले मंदिर की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया
Modified Date: July 28, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: July 28, 2025 10:26 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 28 जुलाई (भाषा) इंदौर में सोमवार को प्रशासन ने सरकारी नियंत्रण वाले एक मंदिर की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के बाजार मूल्य की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से पिपलिया कुमार क्षेत्र में श्री राम एवं खेड़ापति मंदिर की करीब 1.28 लाख वर्ग फुट जमीन से अवैध कब्जा हटवाया।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान इस मंदिर की जमीन पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और गैरकानूनी रूप से बोई गई फसल को भी नष्ट कर दिया गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी नियंत्रण वाले इस मंदिर की जमीन का भू-माफिया ने जाली व अवैधानिक विक्रय पत्र के जरिये सौदा किया। उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

भाषा हर्ष शोभना

शोभना


लेखक के बारे में