मध्यप्रदेश सरकार ने ‘वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डेटा सिस्टम’ कार्यक्रम को मंजूरी दी

मध्यप्रदेश सरकार ने 'वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डेटा सिस्टम' कार्यक्रम को मंजूरी दी

मध्यप्रदेश सरकार ने ‘वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डेटा सिस्टम’ कार्यक्रम को मंजूरी दी
Modified Date: December 23, 2025 / 12:33 am IST
Published Date: December 23, 2025 12:33 am IST

भोपाल, 22 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में ‘वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डेटा सिस्टम (विंड्स)’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन को मंजूरी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर अनुमानित रूप से 434.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘विंड्स’ कार्यक्रम के तहत तहसील स्तर पर स्वचालित मौसम केंद्र तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित वर्षा मापक यंत्र स्थापित करने की स्वीकृति दी गई।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, “विंड्स कार्यक्रम के लागू होने से मौसम आधारित आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिससे राज्य के किसानों के हित में फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। उच्च गुणवत्ता वाले मौसम संबंधी आंकड़े एकल डिजिटल मंच पर केंद्र सरकार को उपलब्ध कराए जाएंगे।”

मंत्रिपरिषद ने इसके अलावा मध्यप्रदेश धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर के दूसरे चरण के निर्माण के लिए 197.13 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी। इस चरण में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, कुलपति एवं कुलसचिव के आवास, 12 बहुमंजिला कर्मचारी आवास तथा परिसर की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में बडवाह-धामनोद (62.795 किलोमीटर) चार लेन सड़क के विकास एवं निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण समेत 2,508.21 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में