मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘भाषाई गलती’ की

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘भाषाई गलती’ की

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 10:31 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 10:31 pm IST

भोपाल, 23 ​​मई (भाषा) कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी को ‘भाषाई गलती’ बताते हुए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को एक बार फिर माफी मांगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय शाह की ‘भद्दी टिप्पणियों’ को लेकर उन्हें फटकार लगाई थी और माफी मांगने के उनके तरीके पर असंतोष भी जताया था।

शुक्रवार को विजय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखित माफीनामा पोस्ट किया।

पत्र में कहा गया है, ‘‘कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए भीषण नरसंहार से मैं बहुत दुखी और परेशान हूं। मेरे मन में हमेशा से अपने देश के लिए बहुत प्यार और भारतीय सेना के लिए सम्मान रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों ने समुदाय, धर्म और देशवासियों को ठेस पहुंचाई है, यह मेरी भाषाई गलती थी।’’

जनजातीय मामलों के मंत्री शाह ने कहा, ‘‘मेरा इरादा किसी धर्म, जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था। मैं भारतीय सेना, कर्नल सोफिया और सभी देशवासियों से अनजाने में कहे गए शब्दों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं और एक बार फिर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।’’

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को विजय शाह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि उसने उनके वीडियो देखे हैं जहां विजय शाह ने टिप्पणी की और उसके बाद माफी मांगी। पीठ ने आश्चर्य जताया कि क्या वह मगरमच्छ के आंसू बहा रहे थे या यह कानूनी कार्यवाही से बचने का प्रयास था।

पीठ ने कहा, ‘‘यह किस तरह की माफ़ी थी? आपको बस अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए थी और माफ़ी मांगनी चाहिए थी लेकिन आप कहते हैं कि अगर आपने यह और वह कहा है तो मैं माफ़ी मांगता हूं। माफी मांगने का यह तरीका नहीं है। आपने जिस तरह की भद्दी टिप्पणियां की हैं, आपको शर्मिंदा होना चाहिए।’’

भाषा दिमो आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)