मध्य प्रदेश: नड्डा ने चुनाव के नतीजों से पहले दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की
मध्य प्रदेश: नड्डा ने चुनाव के नतीजों से पहले दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की
दतिया (मप्र), एक दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दतिया जिले में प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के लिए आयोजित एक विशेष यज्ञ में भाग लिया।
उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एक दिन पहले ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फायदा होने का अनुमान जताया गया है।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुए और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
मंदिर के पुजारी पंडित चंदा गुरु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मंदिर में विशेष ‘अनुष्ठान’ उन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के लिए आयोजित किया गया जहां हाल ही में चुनाव हुए हैं।’’
हालांकि, उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार अनुष्ठान के आयोजक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। ऐसा माना जाता है कि कुछ भाजपा नेताओं ने सात से 30 नवंबर के बीच पांच राज्यों में हुए चुनावों में पार्टी की जीत के लिए अनुष्ठान आयोजित करवाया था।
पीतांबरा पीठ मंदिर, देवी बगलामुखी और धूमावती माता के लिए जाना जाता है। बड़ी संख्या में आम भक्तों के अलावा यहां नेता भी आते हैं।
ग्वालियर से आए नड्डा ने मंदिर के रास्ते दतिया में पार्टी कार्यालय का भी दौरा किया।
बाद में वह ग्वालियर लौट गये, जहां वह शनिवार को वापस उड़ान भरने से पहले रात बिताएंगे।
ग्वालियर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका स्वागत किया।
भाजपा प्रमुख ने सिंधिया परिवार के जयविलास पैलेस का भी दौरा किया।
भाषा सं दिमो खारी
खारी

Facebook



