मध्यप्रदेश: दमोह में पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, रेल सेवाएं बाधित

मध्यप्रदेश: दमोह में पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, रेल सेवाएं बाधित

मध्यप्रदेश: दमोह में पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, रेल सेवाएं बाधित
Modified Date: April 20, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: April 20, 2025 10:44 pm IST

दमोह, 20 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के दमोह शहर में रविवार को एक पार्सल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमोह के स्टेशन मास्टर मुकेश जैन ने बताया कि यह घटना मलैया मिल में रेलवे फाटक के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुई, जब कटनी से बीना जा रही पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं।

उन्होंने बताया कि जबलपुर से दिल्ली की ओर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन को हादसे के कारण रोकना पड़ा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि रेल पटरी को फिर से दुरुस्त करने का काम जारी है।

भाषा ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में