मप्र : दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने हंगामे के दौरान क्रिसमस की सजावट हटाई, जांच में जुटी पुलिस
मप्र : दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने हंगामे के दौरान क्रिसमस की सजावट हटाई, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 दिसंबर (भाषा) इंदौर में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस के मौके पर एक फूड स्ट्रीट पर लगाए गए ‘क्रिसमस ट्री’ और इस त्योहार से जुड़ी अन्य सजावट को बृहस्पतिवार रात हंगामा करते हुए जबरन हटा दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि घटना शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित ‘द हब’ फूड स्ट्रीट की प्रतीत हो रही है।
उन्होंने बताया, ‘‘हमारा सोशल मीडिया निगरानी दस्ता बृहस्पतिवार रात की इस घटना के वीडियो की जांच कर रहा है। जांच के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, फिलहाल घटना को लेकर किसी भी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।’’
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक निजी कंपनी के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग धार्मिक नारेबाजी करते हुए फूड स्ट्रीट पर लगे ‘क्रिसमस ट्री’ और इस त्योहार से जुड़े दूसरे सजावटी सामान को जबरन हटा रहे हैं।
वीडियो में एक महिला माइक पर उद्घोषणा करते हुए इन लोगों से कहती सुनी जा सकती है कि वे कृपया सजावट को बर्बाद न करें, लेकिन दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं पर इस गुजारिश का कोई भी असर होता नजर नहीं आ रहा है।
भाषा हर्ष मनीषा
मनीषा

Facebook



