मप्र : मुरैना में रिश्ते के ताऊ ने किया तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म
मप्र : मुरैना में रिश्ते के ताऊ ने किया तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म
मुरैना, 30 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रिश्ते के एक ताऊ ने मंगलवार को तीन माह की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैवानियत की यह घटना मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुई और आरोपी ने शराब के नशे में इसे अंजाम दिया।
मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में रिश्ते के ही ताऊ (30) ने तीन माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी का परिवार एक ही घर में संयुक्त परिवार के रूप में रहते हैं और आरोपी बच्ची के पिता के ताऊ का बेटा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था और दोपहर के वक्त बच्ची को खिलाने के बहाने वह पास के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
भाषा
सं, ब्रजेन्द्र रवि कांत

Facebook



