मप्रः माधव बाघ अभयारण्य से सटे गांव में बाघिन ने हमला कर बुजुर्ग को घायल किया
मप्रः माधव बाघ अभयारण्य से सटे गांव में बाघिन ने हमला कर बुजुर्ग को घायल किया
शिवपुरी, एक जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले स्थित माधव बाघ अभयारण्य से सटे डोंगर गांव में बृहस्पतिवार को एक मादा बाघिन के कथित हमले में 65 वर्षीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल ग्रामीण की पहचान शिवलाल पाल के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, शिवलाल पाल सुबह घर के पास शौच के लिए गया था कि तभी मादा बाघिन ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमले में शिवलाल का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बाघिन मौके से जंगल की ओर भाग गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
माधव राष्ट्रीय उद्यान के सहायक संचालक मुकुल सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस बाघ ने हमला किया है, उसकी विभागीय टीम पहले से निगरानी कर रही थी।
उन्होंने बताया कि बाघ की लोकेशन और गतिविधियां इसी क्षेत्र में दर्ज की गई थीं।
अधिकारी ने बताया कि प्रातःकाल घना कोहरा होने और खेतों में सरसों की फसल लगी होने के कारण बाघिन टीम की नजरों से ओझल हो गयी और संभवतः उसी यह हमला किया।
ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



