Madhya Pradesh Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें!.. रेलवे ने अचानक इन 18 ट्रेनों को किया रद्द, दूसरे रूट से चलेंगी ये गाड़ियां
यात्रीगण कृपया ध्यान दें!.. रेलवे ने अचानक इन 18 ट्रेनों को किया रद्द, Madhya Pradesh Train Cancelled: Railways suddenly cancelled these 18 trains
Indian Railway Latest News. Image Source-IBC24
- 1 से 9 जून के बीच झलवारा स्टेशन पर कार्य के चलते 18 ट्रेनें रद्द।
- 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव, रेलवे ने यात्रियों से पहले स्थिति जांचने की अपील की।
- यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य की बेहतर रेल सेवा के लिए किया गया है।
कटनी: Madhya Pradesh Train Cancelled: गर्मी की छुट्टियों में रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। अगर आप 1 जून से 9 मई के बीच ट्रेन से यात्रा का प्लान किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कटनी रेलखंड के झलवारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं 2 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
Madhya Pradesh Train Cancelled: मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 9 जून तक झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा, जिसमें कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन को सिंगरौली दिशा की टाई लाइन से जोड़ा जाएगा। इस काम के दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून तक, 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक, 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस 2 से 7 जून तक, 11751 रीवा–चिरमिरी एक्सप्रेस 2, 4 और 6 जून को, 12535 लखनऊ–रायपुर एक्सप्रेस 2 और 5 जून को रद्द रहेगी। इस तरह कुल मिलाकर 14 एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पूरी जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशनों और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
रेल प्रशासन ने की ये अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।

Facebook



