मप्र : नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
मप्र : नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
छतरपुर, 24 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो बच्चों की एक नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम को छतरपुर से 140 किलोमीटर दूर बछोंन चौकी क्षेत्र में उर्मिल नदी में हुई।
बछोंन चौकी प्रभारी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित यादव (7) और प्रांशु साहू (5) के रूप में की गई है। वे पंचमनगर गांव के रहने वाले थे।
द्विवेदी ने कहा कि अमित और प्रांशु अपने खेत में खेलते-खेलते पास ही में स्थित नदी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि देर शाम दोनों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया।
भाषा
सं रावतरावत रावत पारुल
पारुल

Facebook



