मप्र : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक गाड़ियों में भीषण आग लगी, कोई जनहानि नहीं

मप्र : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक गाड़ियों में भीषण आग लगी, कोई जनहानि नहीं

मप्र : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक गाड़ियों में भीषण आग लगी, कोई जनहानि नहीं
Modified Date: December 15, 2025 / 02:11 pm IST
Published Date: December 15, 2025 2:11 pm IST

इंदौर, 15 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी दो मालवाहक गाड़ियों में भीषण आग लग गई और इसमें दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, हालांकि इससे राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर कस्बे में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी एक मालवाहक गाड़ी में आग लग गई जिसमें ‘ऑयल पेंट’ बनाने में इस्तेमाल होने वाला रसायन लदा था।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘आग की विकराल लपटों ने इस गाड़ी के पीछे खड़े एक अन्य मालवाहक वाहन को भी देखते ही देखते अपनी जद में ले लिया। दूसरे मालवाहक वाहन में प्लास्टिक के दाने लदे थे जिससे आग ने और भीषण रूप अख्तियार कर लिया।’’

डीएसपी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोककर आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि अग्निकांड में दोनों वाहन पूरी तरह जल गए और इसमें कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

चौधरी ने बताया, ‘‘अग्निकांड के वक्त दोनों वाहनों में चालक और खलासी मौजूद नहीं थे।’’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल कर अग्निकांड का कारण पता लगाया जा रहा है और इस घटना को लेकर संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा हर्ष खारी

खारी


लेखक के बारे में