मध्यप्रदेश: सीहोर में झरने के पास घूमने गए वीआईटी के दो छात्र लापता

मध्यप्रदेश: सीहोर में झरने के पास घूमने गए वीआईटी के दो छात्र लापता

मध्यप्रदेश: सीहोर में झरने के पास घूमने गए वीआईटी के दो छात्र लापता
Modified Date: July 28, 2025 / 01:08 am IST
Published Date: July 28, 2025 1:08 am IST

सीहोर, 27 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) के दो छात्र रविवार शाम सीहोर जिले में एक झरने के पास पानी में उतरने के बाद लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सीहोर के पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना इछावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दौलतपुर गांव के निकट जंगल में स्थित भेरुखो झरने के पास शाम करीब पांच बजे हुई।

उन्होंने बताया कि कोठरी इलाके में स्थित वीआईटी के पांच छात्र खेओनी अभयारण्य में पिकनिक मनाने गए थे।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनमें से हैदराबाद निवासी 20 वर्षीय हेमंत राव और सिनमुक झरने की तलहटी से बह रही धारा में बह गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण बचाव अभियान शुरू करने में उन्हें दिक्कत हुई।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू होगा।

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में