Maihar Crime News: पलभर में टूटा मजदूर का सपना, बच्चों की पढ़ाई के लिए खून-पसीने की कमाई से जोड़े थे इतने लाख रुपए, ठगों ने ऐसे बनाया शिकार

Maihar Crime News: पलभर में टूटा मजदूर का सपना, बच्चों की पढ़ाई के लिए खून-पसीने की कमाई से जोड़े थे इतने लाख रुपए, ठगों ने ऐसे बनाया शिकार

Maihar Crime News: पलभर में टूटा मजदूर का सपना, बच्चों की पढ़ाई के लिए खून-पसीने की कमाई से जोड़े थे इतने लाख रुपए, ठगों ने ऐसे बनाया शिकार

Maihar Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 30, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: September 30, 2025 6:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैहर जिले के मजदूर मुकेश कुशवाहा से साइबर ठगों ने उड़ाए 1.19 लाख रुपये
  • फोन हैक कर कुछ ही मिनटों में खाते से 50 हजार और 59 हजार रुपये निकाले गए
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए जोड़ी गई पूंजी ठगी का शिकार

मैहर: Maihar Crime News देश में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग नए नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मैहर जिले से सामने आया है। जहां एक मजदूर को ठगी का शिकार बनाया गया। बताया जा रहा है कि ठगों ने मजदूर के खाते से 1 लाख 19 हजार रुपए की ठगी की गई।

Maihar Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मैहर थाना क्षेत्र के डेल्हा का है। दरअसल, यहां रहने वाले मुकेश कुशवाहा साइबर ठगी को शिकार हो गया। मेहनत मजदूरी कर बच्चों की पढ़ाई के लिए जोड़े गए 1 लाख 19 हजार रुपये उनके बैंक खाते से एक झटके में गायब हो गए। घटना 28 सितंबर की बताई जा रही है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे मुकेश के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 1 रुपया कट गया है, जिसे उन्होंने सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अगले ही दिन सोमवार दोपहर 3:30 बजे अचानक मैसेज आया कि खाते से 50 हजार रुपये कट गए और कुछ ही मिनट बाद 3:40 बजे 59 हजार रुपये और निकल गए। खाते में सिर्फ 19 हजार रुपये बचे शाम को जब उन्होंने फोन पे ऐप खोला तो वह काम नहीं कर रहा था।

हेल्पलाइन से संपर्क करने पर बताया गया कि उनका मोबाइल हैक हो गया है। पीड़ित तत्काल बैंक पहुंचे लेकिन तब तक शाखा बंद हो चुकी थी। मंगलवार सुबह उन्होंने बैंक प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी दी और मैहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मुकेश ने कहा कि यह रकम उन्होंने मजदूरी कर बच्चों की पढ़ाई के लिए जोड़ी थी, जिसे साइबर ठगों ने पलभर में उड़ा लिया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Masi Bhatija Love Story: मौसी से दिल लगा बैठा भतीजा, शादी करने दोनों घर से हुए फरार, लेकिन उससे पहले किया ऐसा कांड कि हर जगह होने लगी चर्चा

Raipur News: इतने बजे के बाद बार और क्लबों में नहीं मिलेगी एंट्री, नियमों का हुआ उल्लघंन को नपेंगे आबकारी और पुलिस अधिकारी, कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।