Hotel ‘K Square’ Murder Case: कॉल गर्ल की हत्या मामले में सेक्स रैकेट की मुख्य सरगना महक यादव गिरफ्तार, करती थी लड़कियों की सप्लाई,
सेक्स रैकेट की मुख्य सरगना महक यादव गिरफ्तार : Main leader of sex racket Mehak Yadav arrested, Read full News
भोपालः Hotel ‘K Square’ Murder Case राजधानी के शाहपुरा स्थित होटल के स्क्वायर’ के रूम में कॉल गर्ल की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में हाईटेक देह व्यापार गैंग की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे अरेरा कालोनी से पकड़ा है। महक यादव देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाती थी। अब तक इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
Hotel ‘K Square’ Murder Case बता दें कि शहर के शाहपुरा स्थित होटल “के स्क्वायर’ के रूम में पिछले सप्ताह शनिवार की रात निगरानी बदमाश ने नशे में हुए विवाद के बाद एक युवती की हत्या कर दी गई थी। युवती को बदमाश ने रूम में बुलाया था। वह पिछले तीन दिन से होटल में अकेला ठहरा हुआ था। रूम से शराब के साथ थिनर की बोतल भी पुलिस को मिली थी।

Facebook



