इंडियन गैस प्लांट में बड़ा हादसा, केमिकल टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत
Major accident at Indian gas plant, two laborers died after falling in chemical tank
उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन घट्टिया स्थित स्थित इंडियन गैस प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। गैस प्लांट के केमिकल टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, एडीएम सहित आला अधिकारी मौके पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्लांट में गैस का लगातार रिसाव हो रहा था। गैस की जद में आने से रेस्क्यू करने गई टीम का 1 व्यक्ति बेहोश हो गया।
read more : देश के साथ गद्दारी! पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देता था इंडियन आर्मी का जवान, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
इधर, मृतकों का शव परिजनों को नहीं सौंपने से ग्रामीण नाराज हो गए। नाराज ग्रामीणों ने उज्जैन–अगर रोड का किया चक्का जाम किया। ग्रामीण शव को तुरंत परिजनों को सौंपे जाने की मांग करने लगे।

Facebook



