MP News: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, कर रहे थे छट ढलाई का काम

मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, Major accident in Madhya Pradesh, three workers died due to electric shock

MP News: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, कर रहे थे छट ढलाई का काम
Modified Date: June 25, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: June 25, 2025 6:46 pm IST

रायसेनः MP News: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मजदूर बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये मिक्सर मशीन को हटा रहे थे। अचानक तीनों हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Read More : Indore Tunnel Accident: टनल बना मौत का रास्ता, हाईवे निर्माण के दौरान धंसी मिट्टी, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

MP News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सिलवानी थाना इलाके के पडरिया कला गांव का है। यहां कुछ मजदूर एक मकान की छत की ढ़लाई कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद वे मिक्सर मशीन को हटा रहे थे। इसी दौरान तीन मजदूर हाईवोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर हो गई। वहीं 4 अन्य मजदूर गंभीर से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

Read More : Kharge On PM Modi: ट्रंप से डरते हैं मोदी, लेकिन ‘विश्वगुरू’ बनना चाहते हैं.. खरगे ने प्रधानमंत्री पर फिर बोला हमला, मणिपुर हिंसा औऱ आपातकाल पर भी कही ये बात


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।