Indore Tunnel Accident: टनल बना मौत का रास्ता, हाईवे निर्माण के दौरान धंसी मिट्टी, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

टनल बना मौत का रास्ता, हाईवे निर्माण के दौरान धंसी मिट्टी, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत...Indore Tunnel Accident: Tunnel became a road of death

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 06:22 PM IST

Indore Tunnel Accident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर-नेशनल हाईवे की टनल धंसी,
  • दो मजदूरों की मौत,
  • जांच में जुटी पुलिस,

इंदौर: Indore Tunnel Accident: इंदौर से लेकर महाराष्ट्र तक बनाए जा रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की सिमरोल के पास टनल धंसने से दो मजदूर मिट्टी में दब गए जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून मर्डर केस में में बड़ा खुलासा, नाले से मिला सोनम का मोबाइल और पिस्टल, शिलोम जेम्स ने कबूला राज

Indore Tunnel Accident: इंदौर से खंडवा होकर महाराष्ट्र बोर्डर के तक जाने वाली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। जहां सिमरोल के पास बनाई जा रही टनल नम्बर तीन के पास काम कर रहे मजदूरों पर टनल का उपरी हिस्सा धंस गया जिसमें मिट्टी में दबने से एक मजदूर विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल मजदूर लालजी राम को तुरंत इंदौर भेजा गया जहां उपचार के दौरान लालजी राम की भी मौत हो गई।

Read More : Guna Well Accident: गाय को बचाने उतरे, खुद गंवा बैठे जान.. गुना में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, लाइव वीडियो आया सामने

Indore Tunnel Accident: इस मामले में सिमरोल थाना क्षेत्र के डी एस पी उमाकांत चौधरी ने बताया कि हादसा सुबह चार बजे के आसपास हुआ था, टनल नम्बर तीन में 24 घंटे की शिफ्ट में काम चल रहा है जहां मिट्टी धंसने से मजदूर विकास की मौके पर मौत हुई है वहीं दूसरे मजदूर की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हुई है। नेशनल हाईवे का काम हेमा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी के रही है और यह दोनों मजदूर उसी कंपनी के कर्मचारी थे। पुलिस सुरक्षा संसाधनों के उपयोग के साथ साथ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में मजदूरों की मौत क्यों हुई?

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की सिमरोल के पास टनल नंबर तीन के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूरों की मौत हुई। मिट्टी में दबने से हादसा हुआ।

इस हादसे में कितने मजदूर मारे गए?

इस हादसे में दो मजदूर मारे गए हैं। एक मजदूर विकास कुमार की मौके पर मौत हुई और दूसरा मजदूर लालजी राम इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की जिम्मेदार कंपनी कौन है?

इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी का नाम हेमा कंस्ट्रक्शन है, जिनके कर्मचारी दोनों मजदूर थे।

पुलिस ने इस हादसे की क्या जांच शुरू की है?

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सुरक्षा संसाधनों का उपयोग कर रही है।

क्या इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे निर्माण कार्य प्रभावित होगा?

अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।