Reported By: Anshul Mukati
,Indore Tunnel Accident | Image Source | IBC24
इंदौर: Indore Tunnel Accident: इंदौर से लेकर महाराष्ट्र तक बनाए जा रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की सिमरोल के पास टनल धंसने से दो मजदूर मिट्टी में दब गए जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Indore Tunnel Accident: इंदौर से खंडवा होकर महाराष्ट्र बोर्डर के तक जाने वाली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। जहां सिमरोल के पास बनाई जा रही टनल नम्बर तीन के पास काम कर रहे मजदूरों पर टनल का उपरी हिस्सा धंस गया जिसमें मिट्टी में दबने से एक मजदूर विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल मजदूर लालजी राम को तुरंत इंदौर भेजा गया जहां उपचार के दौरान लालजी राम की भी मौत हो गई।
Indore Tunnel Accident: इस मामले में सिमरोल थाना क्षेत्र के डी एस पी उमाकांत चौधरी ने बताया कि हादसा सुबह चार बजे के आसपास हुआ था, टनल नम्बर तीन में 24 घंटे की शिफ्ट में काम चल रहा है जहां मिट्टी धंसने से मजदूर विकास की मौके पर मौत हुई है वहीं दूसरे मजदूर की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हुई है। नेशनल हाईवे का काम हेमा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी के रही है और यह दोनों मजदूर उसी कंपनी के कर्मचारी थे। पुलिस सुरक्षा संसाधनों के उपयोग के साथ साथ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।