Niwari News : गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बेतवा नदी में डूबे 2 युवक
2 youth drowned in Betwa river in Niwari: निवाड़ी जिले में विसर्जन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। ओरछा में गणेश विसर्जन के दौरान बेतवा नदी में 2 युवक डूब गए है।
Raipur Lok Sabha Chunav 2024
2 youth drowned in Betwa river in Niwari : निवाड़ी। मध्यप्रदेश ही नहीं देश भर में जगह जगह पर गणेश विसर्जन किया जा रहा है। तो वहीं इन जगहों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। इसी बीच निवाड़ी जिले में विसर्जन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। जहां निवाड़ी के ओरछा में गणेश विसर्जन के दौरान बेतवा नदी में 2 युवक डूब गए है। जिसके बाद तैनात SDRF टीम ने 1 युवक को बाहर निकाला एवं दूसरा युवक नदी के बहाव में बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है। ये पूरा मामला ओरछा के बेतवा नदी के कंचना घाट का है।

Facebook



