CM Dhami London Visit: देवभूमि की तस्वीर बदलने में जुटे सीएम धामी.. लन्दन दौरे पर अब तक कर चुके है इतने हजार करोड़ के MOU पर दस्तखत

CM Dhami London Visit देवभूमि की तस्वीर बदलने में जुटे सीएम धामी, लन्दन दौरे पर अब तक कर चुके है इतने हजार के MOU पर दस्तखत

CM Dhami London Visit: देवभूमि की तस्वीर बदलने में जुटे सीएम धामी.. लन्दन दौरे पर अब तक कर चुके है इतने हजार करोड़ के MOU पर दस्तखत

CM Dhami London Visit

Modified Date: September 28, 2023 / 09:22 pm IST
Published Date: September 28, 2023 9:22 pm IST

लंदन: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिेटेन दौरे के तीसरे दिन भी दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा। (CM Dhami London Visit) आज लंदन मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं। जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया।

Rajasthan assembly elections 2023: सीएम ने भाजपा पर लगाए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, कहा- ‘प्रदेश में नहीं गली दाल’ 

आगर टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तराखण्ड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई। इसी क्रम में आज फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है। ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए।

 ⁠

BSP Candidate Second list: 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, बीएसपी ने एमपी में उतारे अपने योद्धा

इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री डा0 आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत प्रतिनिधि मंडल के अन्यपदाधिकारी एवं निवेशक मौजूद रहे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown