एम्बुलेंस न मिलने पर मृत शिशु को थैले में रखकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति |

एम्बुलेंस न मिलने पर मृत शिशु को थैले में रखकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति

एम्बुलेंस न मिलने पर मृत शिशु को थैले में रखकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 20, 2022/12:06 am IST

सिंगरौली (मध्य प्रदेश), 19 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक व्यक्ति एम्बुलेंस न मिल पाने के बाद अपने मृत नवजात शिशु को मोटरसाइकिल से बंधे थैले में रखकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा।

इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के निवासी दिनेश भारती ने आरोप लगाया कि सिंगरौली जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने उसकी पत्नी को प्रसव से पहले कुछ जांच के लिए एक निजी क्लीनिक में भेज दिया, जहां दंपति से अल्ट्रासाउंड जांच के नाम पर कथित तौर पर 5,000 रुपये लिए गए। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने सोमवार को जिला अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया।

भारती ने आरोप लगाया कि उसने जब अपनी पत्नी और मृत बच्चे को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस मांगी तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी मदद नहीं की।

सिंगरौली के जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने कहा कि उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व वाला एक दल आरोपों की जांच करेगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)