Mandla News: स्कूली छात्राओं को शराब बेचते पकड़ा गया, सोशल मीडिया पर शराब दुकान की तस्वीर वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

Mandla News: स्कूली छात्राओं को शराब बेचते पकड़ा गया, सोशल मीडिया पर शराब दुकान की तस्वीर वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

Mandla News: स्कूली छात्राओं को शराब बेचते पकड़ा गया, सोशल मीडिया पर शराब दुकान की तस्वीर वायरल, प्रशासन ने  दिए जांच के निर्देश

Mandla News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 24, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: October 24, 2025 11:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छात्राओं को शराब बेचते पकड़ा गया,
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर,
  • SDM ने शराब दुकान का किया निरीक्षण,

मंडला: Mandla News:  मंडला जिले के नैनपुर में एक शराब दुकान पर स्कूली छात्राओं को शराब बेचे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूली छात्राओं को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है।एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों को नशीले पदार्थ बेचना लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। इस मामले में आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम भी शराब दुकान पर पहुंची।

Mandla News:  जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। इसके अलावा, जिले से विशेष जांच टीम भी नैनपुर भेजी गई है। सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।