Murder due to extramarital relations: बीवी की आशिकी में रोड़ा बन रहा था पति.. चाहती थी तलाक, नहीं मिला तो दे दी दर्दनाक मौत..
आरोपी शिवम को निवास न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Murder due to extramarital relations || Image- IBC24 News Demo pic
- प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गला रेतकर युवक की हत्या, पत्नी और प्रेमी निकले साजिशकर्ता, दो आरोपी फरार
- मंडला में खौफनाक हत्या कांड, साइबर सेल की मदद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Murder due to extramarital relations: मंडला: जिले के निवास थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी विद्या सिंगरौरे (20 वर्ष) और उसके प्रेमी शिवम चौरसिया (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के अनुसार, मृतक राजाराम की पत्नी विद्या का शिवम चौरसिया के साथ प्रेम संबंध था। विद्या तलाक चाहती थी, लेकिन राजाराम इसके लिए तैयार नहीं था। इसी कारण दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था। सोमवार रात निवास-शहपुरा मार्ग पर स्थित एनिकट के पास शिवम ने धारदार हथियार से राजाराम का गला रेतकर हत्या कर दी।
पहले भी की गई थी हत्या की कोशिश
Murder due to extramarital relations : पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले भी हत्या का प्रयास किया था और इसके लिए रेकी भी की थी। घटना के बाद शिवम के परिजनों ने मृतक की पत्नी विद्या पर शक जताया, जिसके आधार पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच की। सुरागों के आधार पर गुरुवार को विद्या और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सोमवार रात करीब 9 बजे ग्राम घूरनेर निवासी 30 वर्षीय राजाराम सिंगरौरे का शव बरामद हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
Murder due to extramarital relations : अब पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोप में मृतक की पत्नी विद्या सिंगरौरे और उसके प्रेमी शिवम चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को दो अन्य आरोपियों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है।
आरोपी शिवम को निवास न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



