Mandsour News: घर के अंदर छिपकर बैठा था मगरमच्छ, सूचना मिलते ही लगी ग्रामीणों की भीड़, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
Mandsour News: घर के अंदर छिपकर बैठा था मगरमच्छ, सूचना मिलते ही लगी ग्रामीणों की भीड़, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
Crocodile Inside The House
दीपक शर्मा, मन्दसौर:
Crocodile Inside The House: मन्दसौर जिले के नारायणगढ थाना क्षेत्र के काल्याखेड़ी गांव के निर्माणाधीन मकान में आज सुबह के वक्त भारी भरकम मगरमच्छ घुस आया। घर में मगरमच्छ की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । मौके में गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद करीब 1 घंटे में वन अमला मौके पर पहुँच गया और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया। बताया जा रहा है कि काल्याखेड़ी गांव में प्रभुलाल गुर्जर में निर्माणाधीन मकान में भारी भरकम मगरमच्छ घुस आया ।
ग्रामीणों की लगी भीड़
Crocodile Inside The House: ग्रामीणों के अनुसार मकान का रिकन्ट्रक्शन कार्य किया जा रहा था। निर्माणाधीन मकान में दरवाजे नहीं होने से मगरमच्छ आसानी से किचन तक पहुंच गया और गैस स्टोव पर बैठ गया। घर की महिलाएं जब सुबह चाय बनाने किचन तक पहुंची तो मगरमच्छ को देख घबरा गई। इसके बाद आस पड़ोस के लोगों को बुलाया । किचन में मगरमच्छ होने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और मगरमच्छ को रेस्क्यु कर चंबल नदी में छोड़ा गया।

Facebook



