Reported By: Shubham Malviya
,MP Crime News / Image Source : IBC24
MP Crime News मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। शहर में बढ़ते तनाव और समाज में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों के अवैध निर्माण को बुलडोज़र से तोड़ा गया।सबसे पहले आरोपी रेहान के मकान को ध्वस्त किया गया, उसके बाद आरोपी बाबू के मकान को तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में भेज दिया गया है।
MP Crime News दरअसल, गुरुवार को शामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती का वीडियो दो युवकों ने अश्लील रूप से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल करने से पहले आरोपियों ने पैसे की डिमांड की। पैसे मिलने के बाद उनकी डिमांड और बढ़ गई। जब युवती के परिजन पैसे नहीं दे पाए, तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शामगढ़ थाने का घेराव किया और आरोपियों के जुलूस के साथ-साथ उनके मकानों पर बुलडोज़र चलाने की मांग की।मामले की गंभीरता को देखते हुए दो दिनों तक पूरा शामगढ़ नगर बंद रखा गया।
MP Crime News आज सुबह से ही हिंदू संगठन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दोनों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि आरोपी अकेले नहीं हैं, बल्कि इनका पूरा एक गैंग है, जो लड़कियों को टारगेट कर ब्लैकमेल करता है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी संगठन के लोग गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी की मांग कल सुबह 12 बजे तक कर रहे हैं साथ ही अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन करने की चेतवानी दी है।