Mandsaur News: श्मशान में गधों से चलवाया हल, इंद्रदेव भी हुए खुश.. अब गुलाब जामुन से हुआ सम्मान, ग्रामीणों का ये अनोखा टोटका आया काम

Mandsaur News: श्मशान में गधों से चलवाया हल, इंद्रदेव भी हुए खुश.. अब गुलाब जामुन से हुआ सम्मान, ग्रामीणों का ये अनोखा टोटका आया काम

Mandsaur News: श्मशान में गधों से चलवाया हल, इंद्रदेव भी हुए खुश.. अब गुलाब जामुन से हुआ सम्मान, ग्रामीणों का ये अनोखा टोटका आया काम

Mandsaur News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 1, 2025 / 01:58 pm IST
Published Date: September 1, 2025 1:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गधों का सम्मान और इंद्रदेव की मेहरबानी,
  • मंदसौर में अनोखे टोटके से आई बारिश,
  • गुलाब जामुन खिलाकर जताया आभार,

मंदसौर: Mandsaur News:  मंदसौर में इंद्रदेव को मनाने का अनोखा टोटका काम कर गया और बारिश के देवता खुश हुए और जिले में अच्छी बारिश हो गई। अब बारी आई उन्हीं गधों का सम्मान करने की जिनसे टोटका किया गया था। जी हाँ मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के बाहर गुलाब जामुन की थाली सजाई गई और गधों को गुलाब जामुन खिलाते व माला पहनाते हुए जो नज़ारा सामने आया वह देखने लायक था।

Read More : साल में सिर्फ एक दिन खुलता है छत्तीसगढ़ का ये रहस्यमयी मंदिर, मन्नत मांगने उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु

Mandsaur News:  मंदसौर में अच्छी बारिश होने पर इन दोनों गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए और इस तरह बारिश की खुशी में अनोखा जश्न मनाया गया। दरअसल कुछ दिन पहले जिले में बारिश नहीं हो रही थी तो श्मशान घाट में दो गधों से हल चलवाकर इंद्रदेव से अच्छी बारिश की प्रार्थना की गई। ग्रामीणों का मानना था कि इस टोटके से इंद्रदेव प्रसन्न होंगे। और हुआ भी वही इंद्रदेव मेहरबान हुए और जिले में झमाझम बारिश हुई। अब जब बारिश हो गई तो ग्रामीणों ने दोनों गधों का सम्मान किया। उन्हें न केवल गुलाब जामुन खिलाए गए बल्कि फूलों की मालाएँ पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया गया। तो यह था मंदसौर का अनोखा नज़ारा जहाँ गधों ने निभाई बारिश बुलाने की अहम भूमिका और अब ग्रामीणों ने जताया उनका आभार। इंसानों से ज़्यादा तो यहाँ गधों की कद्र हो गई गुलाब जामुन खाकर गधे भी खुश और किसान भी।

 ⁠

Read More : 30 से अधिक कर्मचारी समय पर नहीं पहुँचे दफ्तर, कलेक्टर ने उठाया ये कड़ा कदम, अधिकारी भी रह गए दंग

Mandsaur News:  बता दें कि यह दृश्य मध्य प्रदेश के मंदसौर का है। मानसून आने के बाद भी मंदसौर में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी। एक मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश के लिए गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था और नमक की बुआई की गई थी। इस टोटके के बाद बारिश हुई तो ग्रामीणों ने गधों को ढेर सारे गुलाब जामुन खिलाए। चंद्रपूरा के पार्षद शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि राजपूत समाज के अध्यक्ष सोहन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में यह टोटका किया गया था। ग्रामीणों का मानना है कि उनके पूर्वजों ने यह उपाय बताया था जब भी बारिश नहीं होती तो इस टोटके का सहारा लिया जाता है और यह काफी कारगर साबित होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।