Mandsaur SDM Office Bribery: रिश्वत की किस्त लेते ही पकड़ा गया बाबू, इस चीज के लिए मांगे थे 15 हजार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा

रिश्वत की किस्त लेते ही पकड़ा गया बाबू, इस चीज के लिए मांगे थे 15 हजार...Mandsaur SDM Office Bribery: Babu caught while taking bribe

Mandsaur SDM Office Bribery: रिश्वत की किस्त लेते ही पकड़ा गया बाबू, इस चीज के लिए मांगे थे 15 हजार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा

Mandsaur SDM Office Bribery | Image Source | IBC24

Modified Date: June 19, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: June 19, 2025 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डायवर्शन के नाम पर रिश्वत,
  • मंदसौर SDM ऑफिस का बाबू गिरफ्तार,
  • 5 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,

मंदसौर: Mandsaur SDM Office Bribery: लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने आज मंदसौर के गरोठ तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसडीएम कार्यालय में पदस्थ पंकेश योगी पास के ही ग्राम साटखेड़ा के एक व्यक्ति से जमीन के आवासी प्लाट के डायवर्सन के नाम पर 15000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।

Read More : MP Patwari Transfer List: पटवारियों के तबादलों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी, जेल में बंद पटवारी का भी कर दिया ट्रांसफर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Mandsaur SDM Office Bribery: आपको बता दें कि इस मामले में प्लाट मालिक दीपक राठौड़ ने घटना की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को की थी ।इसके मामले को जांच के दौरान सही पाए जाने के बाद डीएसपी राजेश पाठक और उनकी टीम ने आज दोपहर के वक्त एसडीएम कार्यालय में ही रिश्वत की 5000 रुपए लेते बाबू को पंकेश योगी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

Read More : Topper Sharda Mandavi: खेतों से किताबों तक… किसान की बेटी ने भरी उड़ान, कृषि क्षेत्र में करना चाहती है ये बड़ा काम, बनी छात्रों की प्रेरणा

Mandsaur SDM Office Bribery: डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि दीपक राठौड़ ने इस मामले की शिकायत पिछले 18 जून को एसपी अनिल विश्वकर्मा को की थी। इसके बाद मामले की जांच की गई। हालांकि दीपक राठौड़ शिकायत के वक्त ही बाबू को बयाने को 5000 की रकम अदा कर चुका था और बाकी की रकम देते देने के लिए उसने आज का दिन मुकर्रर किया था। लिहाजा लोकायुक्त की टीम ने प्लान के मुताबिक उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार

Mandsaur SDM Office Bribery: लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया और कार्यालय में पदस्थ दूसरे कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। उधर इस मामले में एसडीम और तहसील के वरिष्ठ अधिकारी मौन है। शिकायतकर्ता दीपक राठौर ने बताया कि गांव साठखेड़ा में जमीन आवासीय प्लाट डायरवर्सन करने के एवज में बाबू पंकेश योगी ने 15000 हजार की रिश्वत की मांग की थी जिसमें से 5,000 पहले दे चुका था और 5000हजार देना थी इससे पहले शिकायत लोकायुक्त उज्जैन की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।