Reported By: Jitendra Gaikwad
,Topper Sharda Mandavi | Image Source | IBC24
मोहला-मानपुर: Topper Sharda Mandavi: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्हाटी की छात्रा शारदा मंडावी ने 12वीं की परीक्षा में एग्रीकल्चर विषय में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और पूरे मोहला-मानपुर जिले में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है।
Topper Sharda Mandavi: शारदा अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक के मोहगांव गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता दिलीप मंडावी, जो पेशे से किसान हैं अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बेहद गर्वित और भावुक हैं। उनकी माता रत्ना बाई मंडावी एक गृहिणी हैं जिन्होंने हमेशा शारदा को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और मेहनत का पाठ पढ़ाया। शारदा न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि वह घर के कार्यों में भी माता-पिता का पूरा सहयोग करती हैं। खेतों में अपने पिता के साथ काम करना और घरेलू जिम्मेदारियों में मां का हाथ बंटाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा रहा है।
Topper Sharda Mandavi: शारदा की इस शानदार सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए शारदा ने बताया कि वह कृषि क्षेत्र में ही आगे उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक सफल एग्रीकल्चर विशेषज्ञ बनना चाहती हैं, जिससे वह गांव और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।