बीजेपी को लगा झटका! भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे सहित कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे सहित कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन:Many leaders including son of former BJP MLA join Congress
G20 conference in Jammu-Kashmir
Many leaders including son of former BJP MLA join Congress : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में भाजपा को चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा सौसर क्षेत्र के पूर्व विधायक रामाराव महाले का बेटे ने कांग्रेस दामन थाम लिया है। कमलनाथ के सामने प्रशांत महावे ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। सौंसर से कई बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है। चुनाव से पहले भाजपा के लिए यह बड़ी बुरी खबर है।
Many leaders including son of former BJP MLA join Congress : बता दूं कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इतना ही नहीं जहां एक ओर भाजपा सरकार द्वारा नई योजनाओं को ऐलान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी कई बड़े वादे किए जा रहे है। हालही में कंाग्रेस की ओर से कमलनाथ ने नरसिंहपुर में 500रूपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।
कांग्रेस और भाजपा के अलावा प्रदेश में बसपा और आम आदमी पार्टी भी चुनावी माहौल में सक्रिय हो गई है। आम आदमी पार्टी के खेमे से खबर आई थी कि पार्टी सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो वही बसपा भी पीछे नहीं हटने वाली है। चुनाव को देखते हुए प्रदेश में बसपा भी सक्रिय हो गई है।

Facebook



