MD Drugs Case in MP: भोपाल के बाद अब इस जिले से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, गुजरात का रहने वाला शख्स चला रहा था फैक्ट्री
भोपाल के बाद अब इस जिले से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, MD drugs worth Rs 168 crore recovered in Jhabua district After Bhopal
MD Drugs Case in MP
झाबुआः MD Drugs Case in MP मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब झाबुआ जिले में 168 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स डीआरआई ने बरामद किया है। इस मामले में डीआरआई ने फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने 36 किलो ड्रग पाउडर रूप में और 76 किलो लिक्विड रूप में यानी कुल 112 किलो जब्त की गई।
MD Drugs Case in MP दरअसल, डीआरआई को मेघनगर फार्मा के नाम से संचालित एक फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरआई की टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने 168 करोड़ रुपए की 112 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है। फैक्ट्री मालिक गुजरात का बताया जा रहा है। उसका नाम विजय है। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
बता दें कि 6 अक्टूबर को गुजरात एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भोपाल के बगरोदा स्थित एक बंद फैक्ट्री में छापेमारी की थी। यहां से 1814 करोड़ की एमडी तैयार करने वाला सामान जब्त किया था। इसके बाद एक गोदाम से भी 350 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी।

Facebook



