medical examination of cheetahs: सीएम ने लिखा एमपी है तैयार

प्रदेश आ रहे चीतों की हुई मेडिकल जांच, सीएम ने लिखा एमपी है तैयार

medical examination of cheetahs: मध्य प्रदेश के कूनो आ रहे चीतों की हुई मेडिकल जांच, सीएम ने लिखा एमपी है तैयार,

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : August 17, 2022/10:13 am IST

medical examination of cheetahs: भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही अफ्रीका के चीते दस्तक देने जा रहे है। इससे पहले नामीबिया में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। यह जानकारी विंडहोक, नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक चीतों के दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से सितंबर महीने कूनो में एक महत्वाकांक्षी पुनरुत्पादन परियोजना के हिस्से के रूप में आने की उम्मीद है, लंबी यात्रा और पर्यावरण के परिवर्तन के कारण इसे समायोजित करने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- इस बीमारी से बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा टीका, आपके बच्चों को भी लगेगा निशुल्क, जानें कैसे

‘एमपी तैयार है’

medical examination of cheetahs: भारत में सात दशक बाद नामीबिया से आठ चीते आ रहे हैं। चीता प्रोजेक्ट के लिए इन्हें मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कुनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा। कुनो-पालपुर नेशनल पार्क 748 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह छह हजार 800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है। यहां चीतों को बसाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां चार नर और चार मादा चीते आ रहे है। म्धय प्रदेश को मिलने वाली इस सौगात से खुश सीएम शिवराज ने रीट्वीट कर लिखा कि एमपी तैयार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers