MP News: दमोह में हुई ओलावृष्टि पर बोले मंत्री लखन पटेल, कहा- ‘किसानों के साथ खड़ी है सरकार’
दमोह में हुई ओलावृष्टि पर अब एमपी के पशुपालन मंत्री और पथरिया विधायक लखन पटेल का बयान सामने आया है!Lakhan Patel on Damoh Hailstorm
Lakhan Patel on Damoh Hailstorm | Source : lakhanpofficial instagram
- दमोह में हुई ओलावृष्टि पर अब एमपी के पशुपालन मंत्री लखन पटेल का बयान सामने आया है।
- लखन पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादलों के छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं कई जगहों पर बारिश का दौर भी देखा गया है। प्रदेश के जिला दमोह हटा क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। जिसके बाद किसानों की परेशानी बढ़ गई। फसलों को काफी नुकसान हुआ।
बता दें कि दमोह में हुई ओलावृष्टि पर अब एमपी के पशुपालन मंत्री और पथरिया विधायक लखन पटेल का बयान सामने आया है। लखन पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। दमोह जिले के कई विकासखंड में ओलावृष्टि हुई है। जब फसल कटने वाली है, तब ओलावृष्टि होना काफी दुखद है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है, प्रशासन को निर्देशित किया गया है। जल्द ही फसल नुकसान का सर्वे कराकर आंकलन करें। आंकलन के हिसाब से जो भी नुकसान किसानों का हुआ है। और RPC की धारा 6(4) के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगा।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा सिस्टम का असर 23 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। गुरुवार को भोपाल, सीहोर और सागर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान बादल छाए रहे और हवाएं भी चली। सागर के बंडा में अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों को खेतों में रखी फसलें खराब होने का डर सता रहा है।

Facebook



