पूर्व जिला अध्यक्ष ने लगाए थे भाजपा नेताओं पर आरोप, मंत्री ने विवादित बयान पर भाजपा नेता और विधायक से की मुलाकात

पूर्व जिला अध्यक्ष ने लगाए थे भाजपा नेताओं पर आरोप, मंत्री  ने विवादित बयान पर भाजपा नेता और विधायक से की मुलाकात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 3, 2022 12:29 pm IST

Minister meets BJP leaders : दमोह- मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद दमोह में भाजपा नेताओं की आपस में नाराजगी साफ देखी जा रही है। कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेन्स भी रखी थी, जिसके बाद भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दमोह के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,पूर्व मंत्री जयंत मलैया,भाजपा पूर्व विधायक लखन पटेल और प्रदेश मंत्री गोपाल भार्गव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव में अगर भाजपा पीछे रही है तो इन सभी के कार्यो का नतीजा है। जिसके बाद भाजपा नेताओं के बीच नाराजगी देखी जाने लगी। इस बयान के बाद दमोह में भाजपा के नेताओं में गर्मागर्मी का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा के नेताओं की आपस में नाराजगी के कारण प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दमोह आकर भाजपा नेताओं से मुलाकाल की और सभी के मन की भावनाओं को जाना। इसी बीच भाजपा हटा विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल से मुलाकात की और सभी बातों को जाना। इसी मुलाकात के दौरान आगामी सभी कार्यक्रम और दमोह की रणनीति के बारे में चर्चा की।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : डीजल-पेट्रोल के नए रेट जारी, इन राज्यों में आज महंंगा होगा पेट्रोल और इन राज्यों को राहत

भाजपा विधायक ने दिया बयान

Minister meets BJP leaders : मंत्री जी से मुलाकात के बाद हटा भाजपा विधायक पीएम तंतुवाय पर आरोप लगाए गए थे कि चुुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की जगह निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार किया था लेकिन इन आरोपों को खारिज करते हुए विधायक ने कहा है कि मैनें भाजपा का पूरी तरह से साथ दिया और अगर ऐसा कुछ है तो पार्टी भी सामने आकर बोलती लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। साथ ही कहा कि भाजपा ने जिले की सभी जनपदों पर अपना परचम लहराया है और भाजपा नेताओं में कोई रोष नहीं है। हम आज भी मिलकर पार्टी के लिए काम करते है और कल भी करते रहेंगे और आगें भी जिले में भाजपा अपना अच्छा प्रर्दशन करेगी।

 ⁠

read more : प्रदेश के नर्मदा नदी में दिखा अद्भूत नजारा, देशभक्ति का दिया अलग ही संदेश..

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अफवाहों को नकारा

Minister meets BJP leaders : जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवचरण पटेल ने कहा कि चुनाव में जो भी गलती जिससे भी हुई है यह पार्टी निर्धारित करेगी। वहीं मंत्री गोविंद राजपूत से भी मुलाकात हुई और पंचायत चुनाव के बारे में सामान्य चर्चा और आगामी जो भी कार्य है उन सभी पर चर्चा की गई है। वहीं मंत्री का दमोह आगमन सिर्फ भाजपा पार्षदों से मिलना था और आगें की रणनीति पर विचार किया गया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years