Minister Vijay shah video: मंत्री विजय शाह का एक और विवादित बयान, लाडली बहनों की जांच की कही बात, कर्नल सोफिया विवाद के बाद फिर आए सुर्खियों में

Minister Vijay Shah video: जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री विजय शाह का अहंकार सामने आया है। बातो बातो में ही मंत्री विजय शाह ने बैठक में कहा कि जो लाडली बहनें सीएम का सम्मान नहीं करेगी उनकी जांच कराएंगे।

Minister Vijay shah video: मंत्री विजय शाह का एक और विवादित बयान, लाडली बहनों की जांच की कही बात, कर्नल सोफिया विवाद के बाद फिर आए सुर्खियों में
Modified Date: December 14, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: December 14, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैठक में प्रभारी मंत्री विजय शाह का अहंकार आया सामने
  • जो लाडली बहनें सम्मान नहीं करेगी उनकी जांच कराएंगे
  • कर्नल सोफिया पर दिए बयान के बाद जमकर हुई थी किरकिरी 

रतलाम: MP Minister Vijay shah video, रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री विजय शाह का अहंकार सामने आया है। बातो बातो में ही मंत्री विजय शाह ने बैठक में कहा कि जो लाडली बहनें सीएम का सम्मान नहीं करेगी उनकी जांच कराएंगे।

दरअसल मंत्री विजय शाह ने बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी से आंकड़े पूछने के बाद यह बात कही है। ढाई लाख लाडली बहनों का आंकड़ा सामने आने के बाद मंत्री शाह ने पूछा कि मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए कम से कम 50 हजार लाडली बहनें तो आ ही जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है । उनको 2 साल में एक बार थैंक यू तो बोलना चाहिए।

Minister Vijay shah video, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही देखेंगे किसी के आधार में, वो लिंक नहीं है, जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे, मतलब वह पेंडिंग हो ही जाएगी, फिर सब आएंगी। हम ज्यादा परेशान नहीं करना चाहते, सम्मानजनक रूप से सरकार के मुखिया का सम्मान तो बनता है‌‌। इस बयान के सामने आने के बाद अब प्रदेश के मंत्री की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है।

 ⁠

कर्नल सोफिया पर दिए बयान के बाद जमकर हुई थी किरकिरी

इसके पहले कर्नल सोफिया पर दिए बयान के बाद पूरे देश में विजय शाह की जमकर किरकिरी हुई थी । सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। जिसके बाद मंत्री बीते कई महीने से चुप्पी साधे हुए थे । लेकिन जब मंत्री शाह ने एक बार फिर रतलाम में मुंह खोला तो ऐसा बयान दे डाला जो अब फिर से सुर्खियों में है।

इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्जा विकास विभाग के मैकेनिक संतोष तंवर को भी चुटकी बजाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया -कहा बाहर निकालो। दरअसल मंत्री शाह इस बात से नाराज थे कि कार्यपालन यंत्री ने खुद आने की बजाय बैठक में मैकेनिक को भेज दिया।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com