Korba Viral Video: मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, चारो तरफ मचा हड़कंप, घंटो तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा..देखें वीडियो
Korba Viral Video: जानकारी के अनुसार रावण भांटा निवासी कर्ण चौहान घरेलू विवाद से आहत होकर जिओ टावर पर चढ़ गया था। युवक की गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
Korba Viral Video
- खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल
- घरेलू विवाद से आहत होकर जिओ टावर पर चढ़ गया
- मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश की
कोरबा : Korba Viral Video, कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावण भांटा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक जिओ मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा। टावर पर युवक को देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के अनुसार रावण भांटा निवासी कर्ण चौहान घरेलू विवाद से आहत होकर जिओ टावर पर चढ़ गया था। युवक की गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे परिजन और मुहल्ले वासियों ने युवक को समझाइश दी।
घरेलू विवाद से आहत होकर जिओ टावर पर चढ़ गया
Korba Viral Video, काफी देर तक चले प्रयासों के बाद युवक शांत हुआ और सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतर आया। युवक के नीचे उतरते ही परिजनों सहित मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन अब यह वीडियो सामने आया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:
- New UP BJP President: आखिरकार BJP को मिल गया नया अध्यक्ष, सात बार के सांसद इस नेता के नाम का हुआ ऐलान
- Railway Recruitment 2025: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 11 श्रेणियों में 22,000 लेवल-1 पदों की मंजूरी, देखें विस्तृत जानकारी
- Rahul Gandhi On Amit Shah: ‘मेरे सवालों पर संसद में कांप रहे अमित शाह’, राहुल गांधी का गृहमंत्री को खुला चैलेंज, भरे मंच में कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो

Facebook



