Morena Crime News: बदमाशों ने की युवती की गोली मारकर हत्या, फरार हुए आरोपी, पुलिस ने शुरू की जांच
Morena Crime News: मुरैना में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बागचीनी थाना इलाके के बदरपुर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
Morena Crime News/ Image Credit: IBC24
- मुरैना में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- बदरपुर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
- परिजनों ने चार बदमाशों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
मुरैना: Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। यहां आए दिन चोरी, लूट, चाकूबाजी, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन हो रहे अपराधों से जनता में डर का माहौल है। इसी कड़ी में मुरैना में फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।
युवती की गोली मारकर हत्या
Morena Crime News: दरअसल, मुरैना में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बागचीनी थाना इलाके के बदरपुर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। युवती को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए और गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
Morena Crime News: वहीं पुलिस की टीम ने आशंका जताई है कि, युवती की हत्या प्रेम प्रसंग या फिर जमीन विवाद के चलते की गई है। युवती के परिजनों ने चार बदमाशों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल पुलिस की टीम युवती की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों के गिरफ्तार होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि, उन्होंने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया।

Facebook



