बायो CNG प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में ही गायब है विभाग के मंत्री का नाम, शुरू हुई सियासत
आमंत्रण पत्र में ही गायब है विभाग के मंत्री का नाम! Missing Departmental Minister's Name in invitation of CNG Plant inauguration
इंदौर: CNG Plant inauguration बायो CNG प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से विभाग के ही मंत्री का नाम गायब होने के मामले में सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम आमंत्रण पत्र से लेकर तमाम फ्लैक्स और बैनर से नदारद था। जबकि आमंत्रण पत्र में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का नाम शामिल था।
CNG Plant inauguration इसकी जानकारी मिलने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम से किनारा कर लिया। साथ ही आमंत्रण पत्र जारी होने के करीब एक घंटे बाद उन्होंने ट्वीट कर सूचना दी कि स्वास्थ्य संबंधित कारणों से वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर मामले पर सवाल खड़े किए, तो पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार में दलबदलू मंत्री हावी हो चुके हैं। बीजेपी में भारी गुटबाजी का ये एक उदाहरण हैं। उधर, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मामले में कांग्रेस के आरोपों का पलटवार किया है।

Facebook


